Verse 1आओ हम भजेंगे प्यारे येशु कोआत्मा सच्चाई से प्रेमी पिता को,
परमेश्वर को, परमेश्वर को
Verse 2पापों की माफी उसने दी हमको
छुटकारा लहु से दिया हमको
जय जयकार, जय जयकार, प्रभु येशु को।
Verse 3आँखे उसने खोली, देखे येशु को
और हम ने देखा उस, आत्मिक भवन को
अद्भुद है, अद्भुद है, सदा प्रभुजी।
Verse 4मण्डली राहा देखती है प्रभु से मिलने को
सदा राज करेंगे पायेंगे उसको
वन्दना, वन्दना, सृष्टि कर्ता को।