Verse 1आशीष तुझसे चाहते हैं,
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
Verse 2कोई खूबी है ना लियाकत,
बक्शो हम को अपनी ताकत
खाली दिलों को लाते हैं - 2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं आशीष...
Verse 3हमनें बहुत खताएं की हैं,
रहे निकम्मे ज़फ़ाएं की हैं
शर्म से सिर झुक जाते हैं,
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं आशीष...
Verse 4तुम हो शक्तिमान, प्रभुजी
कुदरत तुम्हारी शान यीशु जी
हम्द-ओ-सना हम गाते हैं -2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं आशीष...
Verse 5बंदे को तू कभी ना भूले
दुःख सहे दुनिया में तूने
उसी प्यार को चाहते हैं -2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं आशीष...