Verse 1आत्मा के राह पर ले चल प्रभू,
आत्मा के आनद से भर दे प्रभू,
Verse 2यीशु के संग मैं चलता रहूं,
यीशु में हरदम बड़ता रहूं।
Verse 3राहों में मुश्किल आती रहे,
यीशु हैं सही क्यों हम डरे?
जिसने यहा तक चलाया हमे,
आगे भी अगुवाई करेगा हमे।
Verse 4गर कोई साथ रहे ना रहे,
यीशु हरदम साथ है मेरे,
वादा उसका टलता नही,
कहकर वो भूलता नहीं।
Verse 5नीले आसमान में आएगा
ज़रूर, मैं उस से मिलूंगा ज़रूर,
रहूंगा अपने पिता के यहां,
हल्लिलूयाह गाऊंगा वहा