Verse 1अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु, तू मेरा है (2)
Verse 2chorus
तू कभी न छोड़ेगा,
तू कभी न ठुकराएगा
तू मेरा है, तू मेरा है (2)
Verse 3जिसके हाथ में मेरा कल
जिसके हाथ में मेरा आज
और आनेवाला कल
वो मेरा है (2)
Verse 4तू कभी न छोड़ेगा
तू कभी न ठुकराएगा
तू मेरा है , तू मेरा है – (x2)
Verse 5नदियाँ मुझे डूबा न सके
अग्नि मुझे जला न सके
मेरा हाथ जो तूने थामा है (3 )
Verse 6तू कभी न छोड़ेगा
तू कभी न ठुकराएगा
तू मेरा है , तू मेरा है (2)
Verse 7जो आदि में था,
जो शब्द खुदा संग था
वो शब्द खुदा ही था,
वो मेरा है , वो मेरा है