Verse 1अदभुत, दयालु, उद्धारक, बहुमूल्य रक्षक और मित्र
सोचा किसने की एक मेम्ना बचाएगा आत्मा को
ओ हो बचाएगा आत्मा को
Verse 2सलाहकार, सहायक, रक्षक
आत्मा हम तुझसे मिले
तु देता आशा मन में
जब हम निराश हो
ओ हो हो जब हम निराश हो
Verse 3तु ही प्रशंसा के योग्य
तु ही आराधना के योग्य
तु देता चंगाई और कृपा
तेरे पास आते हम
ओ हो हो तेरे पास आते हम
Verse 4सर्वशक्तिमान, अनंत पिता
सच्चा प्रेम करता हमसे
निर्बलता में तु पाता
झुकते हम तेरे सम्मुख
ओ हो हो झुकते हम तेरे सम्मुख