Verse 1डरेंगे नहीं, मौत से कभी,
यीशु के पीछे, चलें हम सभी
Verse 2क्रूस उठायेंगे हँसते हुए,
जान गवाँ देंगे, जीते जीते,
अपना करेंगे इन्कार सदा,
यीशु के पीछे, हो लेंगे डरेंगे नहीं…
Verse 3नम्र बनेंगे झुकते हुए
पाँव धोने को होंगे खड़े,
प्रेमी मसीह के कदमों में हम,
कु्र्बान कर देंगे तन मन और धन डरेंगे नहीं…
Verse 4नहीं बचायेंगे प्राण अपने भी,
पायेंगे जीवन का ताज तभी,
नवजन्म पाकर भारत भूमी पर,
यीशु का जीवन जीयें हर पल डरेंगे नहीं…