Verse 1देखो देखो कोई आ रहा है,
कैसा जलवा मसीह आ रहा है,
आँखॆ अपनी उठाकर तो देखो,
कैसी शान से मसीह आ रहा है
Verse 2वह भी कैसी सवारी हैं देखो,
आसमान की बेदारी तो देखो,
बाजे बजते हैं दूत गाते हैं,
क्योंकि मसीह चला आ रहा है
Verse 3अब नहीं है वह कांटो का सेहरा,
वह तो पहिने है दुल्हे का सेहरा,
जिन्दगी से वतन कैसी प्यारी दुल्हन,
जिसको लेने दुल्हा आ रहा है
Verse 4वहां सूरज, न चाँद है न कोई ,
अब तो मुर्दे पड़े है न कोई
हम सब डरते है और कांपते है,
न्याय करने मसीह आ रहा है
Verse 5यह दुनियां हमारी मिटेगी,
एक नई दुनिया फिर से बनेगी
सब नया होगा, जग नया होगा,
राज्य करने मसीह आ रहा है।
Verse 6होगी जिन्दगी जब तेरी तमाम
क्यों खेल रहा है गुनाह से 2
ना दौलत सथ देगी न ताकत रहेगी 2
फिर क्या करेगा तू ऐ नादान देखो..
Verse 7येशु ने दिया तेरा कफ़्फ़ारा
जिन्दा हुआ वो तेरा सहारा 2
ताकि शिफा तू पाये और नजात भी पाये 2
और उसका गवाह भी हो जाये देग्यो..
Verse 8तेरे संग रहने की आशा में मुझ को
कब तक रहने है संसार में 2
तेरे लिये में दिल ये सजाया 2
मुझ को है आशा तेरे आने की देखो..