Verse 1धन्यवाद स्तुती गये
हम अपनी प्रबू की स्तुती गये
हललेलुयः स्तुती गये
हम अपनी प्रबू की स्तुती गये
Verse 2अच्चा हे भला हे मेरे येशु अच्चा हे
मेरे लिए परियाप्थ हे (2)
Verse 3यरीहो जैसी बाधाएं हो
अगुवाई यीशु करेगा (2)
डरेंगे नहीं, घबराएंगे नहीं
स्तुति से हम जय पाएंगे धन्यवाद...
Verse 4लाल समुन्दर जैसी आज़माइश हो
यीशु तेरे आगे चलेगा (2)
विश्वास आगे बढ़ों तुम
समुन्दर में रास्ते खुलेंगे धन्यवाद...
Verse 5शरीर प्राण और आत्मा भी
मुश्किल में पद जाएं तो (2)
स्तुति गीतों को गाने से
प्रभु से सामर्थ मिलेगी (2); -धन्यवाद...