Verse 2वो सहारा तेरा, वही गढ़ है तेरा
वही तेरा खुदा, वो भरोसा तेरा
अपने पंखों से घेरलेगा तुझे
अपनी बाज़ू तले पनाह देगा तुझे
उसकी सच्चाई है ढाल सी पर
सदा तुझे जो बचाता है
जो सर्वोच्च प्रभु…
रात के भय से तू ना डरेगा
न दिन के उड़ते हुए तीर से डरेगा
तेरे दोनो ओर हज़ारों गिरेंगे
लेकिन वो तेरे पास ना आएगा
वो सहारा तेरा…