Verse 1प्रभु परमेश्वर तू है मेरा पिता,
स्वर्गदूत करते हर पल आराधना
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर,
आराधना के योग्य खुदा,
Verse 2तू ही पवित्र है प्रेम का सागर,
प्रभु तेरी हो आराधना,
आदर महिमा स्तुति प्रशंसा,
हर पल करते है तेरी प्रभु
Verse 3प्रभु यीशु मेरे रक्षक है तू मेरा,
स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर,
आराधना के योग्य खुदा
Verse 4प्रभु पवित्र आत्मा शांति देने वाला,
स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर,
आराधना के योग्य खुदा