Verse 2दु:ख हटाके, हरदम रहने
जगह बनाने, जो चला गया था
Verse 3:
प्यारे प्रभु का सुन्दर चेहरा,
जलाल के साथ, हम देखने वालें हैं
Verse 4:
निन्दा, कष्ट, बदनामी और
तंगी सब अब खत्म होवेगा
Verse 5:
प्यारे प्रभु के संग हम सब,
सदा रहने का, वक्त आ गया प्यारों
Verse 6:
जब हम सुनेंगे, तुरही की आवाज़
उसी के समान, बदल जाएंगे हम