Verse 1सारे पाप और दाग मिटाकर, मुक्ति देने के लिए (२)
मुक्ति दाता ने बहाया, खून अपना क्रूस से (२)
Verse 2खून के प्यासे भेडियों ने, आके घेरा यीशु को (२)
मारे कोडे टोकी कीले, धारे निकली ज़ख्मों से(२)
Verse 3मेरे मन तू याद कर ले, क्यों सहे दुःख यीशु ने (२)
तेरा खातिर जान देकर, दी रिहाई यीशु ने (२)
Verse 4श्राप सारे लेके मेरे, दे दी मुझको आशीशे (२)
यीशु के पावन लहू से, भाग्य मेरे खुल गए (२)