Verse 1सुंदर मेरा यीशु सुंदर हैं, सुंदर हैं,
लहु में उसके कुदरत हैं, कुदरत हैं
बदलता सबकी शीरत हैं, शीरत हैं।
ऐसी उसकी हज़मत हैं, हज़मत है
सुंदर मेरा, यीशु सुंदर हैं, सुंदर हैं।
सुंदर, सुंदर, सुंदर, सुंदर यीशु हैं, हैं
Verse 2चाहे किसी की, न हो हलाकत
तौबा की नोबत तक लाता 2
वो जो ईमान यीशु पर लाता ।
अब्दी जीवन, मुफ्त में पाता 2
मेरी जान का लंगर हैं, लंगर हैं 2
सुंदर मेरा यीशु सुंदर हैं ,सुंदर हैं।
Verse 3राह की जिंदगी, यीशु ही हैं,
समझले तू न बन नदान 2
सिफा का बंदा, साफी यीशु।
कैसी प्यारी उसकी शान 2
उसका दर ही असल दर हैं, असल दर हैं 2
बदलता सबकी शीरत हैं, शीरत हैं ।
सुंदर मेरा..
Verse 4चाहने वालो की हड्डियाॅ की,
खुद खालिक रखवाली करें 2
हो जो करते अपने मालिक से
उनको अपनी रूह से भरें 2
साथ है वो फिर क्या डर है, क्या डर हैं 2
बदलता सबकी शीरत हैं, शीरत हैं 2
सुंदर मेरा यीशु सुंदर हैं...