Verse 1सुनो सुनो यीशु आयेगा,
अपने संग वो ले जायेगा
यीशु को हम सब देखेंगे,
उसकी महिमा करेंगे
स्वर्ग राज्य में हम सब रहेंगे,
और अनंत जीवन पायेंगे
Verse 2यीशु अपने हाथों से, जिसको छुआ
दुखियों के दुख सब दूर हुआ
उसकी नज़र में है, सबके लिये प्यार
पापियों को पाप, से देता उद्धार
सबके दिलों को जानता है वो
हाथ पसरे बूटा है वो
Verse 3जब तक यीशु दुनिया में रहा
लोगों की सेवा में घूमता रहा
किसी ने न जाना उसके, दिल की पुकार
सिर पर पहनाया, काँटों का हार
दुनिया में ऐसी मिसाल नहीं है
यीशु से बढ़कर कोई नहीं है