Verse 1यह ज़िंदगी तेरी महिमा,
गाती रहे अब सदा
जब तक जीयोन, तेरी महिमा
करता राहू, आए खुदा
Verse 2जब से है चुवा, तूने मुझे,
नयी सासे जैसे फिर से आ गायी
जबसे है थमा हाथ तेरा,
बंद रहे जैसे फिर खुल गयी
तूही प्रभु, मेरे येशू,
तेरे साइवा ना होगा कोई 2
Verse 3जब भी पुकारा मेने तुझे
मेरी हर दुवा को तूने है सुना
हर एक कदम पर तू साथ रहा
पास तुझको महसूस किया
अब हो सनना, तेरी खुदा,
इस ज़िंदगी को, तुजगको दिया