Verse 1यहाॅ तक मुझे चलाया ,
यहाॅ तक मुझे सम्भाला।
मेरा यीशु कितना भला है
वो मेरे लिय पर्याप्त है-2
Verse 2मेरे सारे पापों को बोझ
उठाया दी भुझो रिहाई
मेरे लिय क्रूस पर जानकर,
मेरे यीशु कितना भला है
Verse 3मेरी जरूरतों को जानकर
सवर्ग झरोखे खोल कर,
सब भरपूरी से देने वाला,
मेरा थीशु भला चरवाहा
Verse 4बह कभी न छोड़ेगा
न कभी भी न त्यागेगा,
कभी भी न भूलेगा, मसीहा
मेरा यीशु कितना सच्च है
Verse 5यीशु मेरा जल्दी आयेगा
अपने सीने से लगायेगा,
मुझे सारे ऑसू पोंछगो वहीं
मेरा थीशु कितना प्रेमी हो