Verse 1याकूब का प्रभु हमारा प्रभु
हमे जीवन के अंत तक ले जाएगा
हर एक दिन अपना कृपा देकर
हमे इमानुएल सदा चलाएगा
Verse 2हालेलुया येशु आत्मा का रक्षक
हालेलुया येशु चंगा करता है
हालेलुया येशु आत्मा का दाता
हमे अनंत जीवन वो दिलाएगा
Verse 3बिमारी को उसने उठा लिया है
सारे दर्दों को वो हमसे दूर किया है
चेद्रित हाथों से चंगा करता
हमे इमानुएल सदा चलाएगा
Verse 4नदी से होकर जाना पड़े
उसके लहरे से हम डूब ना जाएगा
अग्नि से होकर जाना पड़े
हमे इमानुएल सदा चलाएगा
Verse 5जयवंत होकर वो आएगा
सारे प्रतिफलों को हमे देदेगा
आत्मा से हमको तैयार करके
हमे इमानुएल सदा चलाएगा
Verse 6Translation of
Yakkobin daivam innum namukkullavan (3161)