Verse 1ये दुनिया बड़ी धर्मशाला -x2
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
Verse 2धर्मशाला पे स्टेशन लगा है ,
आता जाता मुसाफिर खड़ा है।
दो घडीका है महेमान यहां पर ,
हर कारोबार चलता यहां पर।
अपनी करनी पे
अपनी करनी पे इतरा रहा है। यहां पर
Verse 3chorus
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
Verse 4अनंत जीवन की गाडी खड़ी है ,
जिसमें येशुकि आशीष बड़ी है।
ईस गाडी में अगर तू बैसा है ,
अनंत जीवन का स्टेशन मिला है
मार्ग सत्य और जीवन
मार्ग सत्य और जीवन है येशु यहां पर
Verse 5दिल न अपना लगाले यहां पर ,
थोड़ा वक्त रह गया है यहां पर।
यीशु राजा जल्द आता यहां पर ,
कर तैयारी जाने की वहां पर।
ताज आसमानी पाये
ताज आसमानी पाये तू वहां पर यहां पर