Verse 1येशू का लहू सारे पापों से,
शुद्ध करता हमे (2)
उद्धार देता , शांति देता,
अनंत जीवन भी देता
Verse 2ऐसा कभी ना सोचो मन में
बेकार का है ये जीवन (2)
यीशु मसीह ने ख़रीदा हमको
लहू का मोल देकर (2) यीशु का...
Verse 3पवित्र स्थान में जायेंगे हम
यीशु के लहू के द्वारा (2)
द्वार हमारा यीशु प्यारा
वो ही है भोर का तारा (2) यीशु का...
Verse 4नाही हम खुद के ना दुनियाँ के
हम तो है यीशु मसीह के (2)
हम विश्वासी इस जहाँ में
गवाह है उसके लहू के (2) यीशु का...