Verse 1येशु मेरे लिए कितना भला
क्लेशों से बचाकर संभालता है
गिरावट आने पर, मुरजाकर गिरने पर
थामकर संभालता है अच्छा खुदा
Verse 2संग सर्वदा भक्तों के साथ
अपने हाथों से वो लेचलता है
कष्टों मे बी साथी मेरा
दुखों मे आश्वासक येशु मेरा
Verse 3बेहद परेशानी आने पर बी
मेरे लिए शरणस्थान येशु ही
साथी मित्रों सारे छोड़ देंगे पर बी
छोड़ता नहीं कबी टलता नहीं
Verse 4आसमान मे आएगा दूतों के संग
पुकारेगा मेरा नाम उस पल
मिट्टी मे मिटजाये जीवित रह जाए
स्वर्ग मे येशु के पास पोंछूँगा मे
Verse 5Translation of Yeshu enikkethra nallavanam klesham (3183)