Verse 1येशु रक्षक मेरा अपना बनगया
मे भी उसका संतान है बनगया
आनंद से उमड़ता है मेरा दिल
गाऊँगा खुशी से गीत
Verse 2उद्धार का प्रधान है कितना मनोहर
मुझे बचालिया कितना अनोखा
प्रभु का ही खुदका मुझे बनाया
धन्यवाद गीत गाऊँगा
Verse 3रक्षक तेरी ईचा पूरी करने को
मेरे सारे ईचा दूर होने दो
चलाना मुझे तू अपने मार्गों मे
संबाले रखे कृपया मे
Verse 4युद्ध मे कभी न तक्कर गिररू
शत्रु के सामर्थ पर जयवंत मे बनू
येशु तेरी शक्ति देना हरदिन
आत्मा से मुझे बरदे
Verse 5स्वर्ग पहुंचकर मे उसको देखूँगा
मेरा सारे दर्दे उस दिन होगा दूर
येशु के बाहों मे लीन होऊँगा
हालेलूया गाऊँगा
Verse 6Translation of
Yeshu rakshithaven svonthamayathal (3270)